Big Twist in Gang Rape : कवर्धा में आदिवासी युवती से गैंगरेप मामले में बड़ा ट्विस्ट…! बॉयफ्रेंड ने नहीं किया दुष्कर्म…3 आरोपी गिरफ्तार…यहां देखें किसने किया

कवर्धा, 26 सितंबर। Big Twist in Gang Rape : कवर्धा जिले में 18 वर्षीय आदिवासी युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में जिलेभर से करीब 200 संदेहियों को उठाकर गहन पूछताछ की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की।

क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता बीती रात अपने बॉयफ्रेंड के घर रुकी थी। आपसी विवाद के बाद आधी रात को वह अकेली पैदल घर की ओर निकल गई। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसे रास्ते से जबरदस्ती उठा लिया और सुनसान स्थान पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
झूठी अफवाहें भी फैलीं
घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई थी कि युवती के बॉयफ्रेंड और उसके दो साथियों ने कार में घटना को अंजाम दिया। लेकिन महिला थाना में दर्ज रिपोर्ट और पीड़िता के बयान से यह स्पष्ट हो गया कि तीनों आरोपी अज्ञात थे और युवती का बॉयफ्रेंड इस घटना में शामिल नहीं था।
आरोपियों की धरपकड़ ऐसे हुई
मामले की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव रेंज आईजी अभिषेक शांडिल्य स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे। एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई के नेतृत्व में अतिरिक्त एसपी पुष्पेंद्र बघेल, पंकज पटेल और डीएसपी स्तर के अधिकारियों की कई टीमें गठित की गईं।
इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोबाइल लोकेशन ट्रैक की, मुखबिरों से जानकारी जुटाई और 200 संदिग्धों से पूछताछ की। इन प्रयासों से मिले सुरागों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और कड़ी तलाशी के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़िता से कराई गई शिनाख्त
कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में पीड़िता द्वारा पहचान के दौरान तीनों आरोपियों की पुष्टि हुई। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जांच से यह भी सामने आया है कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिन पर पूर्व में चोरी और अन्य मामलों में केस दर्ज हैं।
महिला थाना क्षेत्र का मामला
घटना महिला थाना क्षेत्र की है और पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। जिले में इस घटना से आक्रोश है, वहीं पुलिस की तत्परता और 36 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की सर्वत्र सराहना हो रही है।