Karur Stampede at Vijay Rally: Actor Vijay will give ₹20 lakh each to the families of the deceased...! So far, 39 people have died and 95 have been injured in the stampede.Karur Stampede at Vijay Rally

नई दिल्ली, 28 सितंबर।  Karur Stampede at Vijay Rally : तमिलनाडु के करूर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। ये हादसा तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के प्रमुख विजय की रैली के दौरान हुआ। रैली में भारी भीड़ जमा होने से कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े।हालात बिगड़ते देख एक्टर विजय को अपना भाषण रोकना पड़ा। 

इस हादसे में मरने वालों की संख्या 39 हो गई है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने देर रात करूर पहुंचकर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की।

विजय ने करुर हादसे में हुई त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दिल और दिमाग पर इस घटना का भारी बोझ है। उन्होंने अपने प्रियजनों के असमय चले जाने पर शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

विजय ने कहा कि यह अपूरणीय क्षति है और किसी भी शब्द से इस दुख को कम नहीं किया जा सकता, लेकिन एक परिवार के सदस्य के नाते, वे मृतक परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायल व्यक्तियों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की और भरोसा दिलाया कि तमिलनाडु विजय एसोसिएशन सभी आवश्यक सहायता देने के लिए उनके साथ है। भगवान की कृपा से वे सभी मिलकर इस संकट से उबरने का प्रयास करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, एक्टर विजय ने अपनी टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की है। भगदड़ में अब तक 39 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। विजय की पार्टी टीवीके के नेताओं आनंद और निर्मल कुमार के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस ने एक्टर विजय के घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

चेन्नई में एक्टर विजय के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा (Karur Stampede at Vijay Rally) बढ़ा दी है। करूर में उनकी रैली के दौरान भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने उनके घर के बाहर एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।

About The Author

You missed