Anti-Naxal Operations: Encounter between security forces and Naxalites in the forests of Kanker...! 3 Naxalites reported killed.File photo

कांकेर, 28 सितंबर। Anti-Naxal Operations : कांकेर जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरियारपानी और सरईपानी के जंगलों में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों को मार गिराए जाने की सूचना है।

सूत्रों के अनुसार, जंगल में अब भी कुछ नक्सलियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षाबल इलाके में गहन सर्चिंग कर रहे हैं। स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों की नजर बनी हुई है।

अभी तक मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की आधिकारिक पहचान और बयान जारी नहीं किया गया है। एसपी कांकेर और आला अधिकारी जल्द प्रेस ब्रीफिंग कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर और कांकेर ज़िलों में लंबे समय से नक्सली गतिविधियां सक्रिय हैं। हाल के महीनों में सुरक्षाबलों ने इन इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान को तेज़ किया है।

About The Author

You missed