जुर्म

Tragic Suicide : त्योहार की छुट्टी पर घर आए युवक ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर 29 सितम्बर। Tragic Suicide : राजकिशोर नगर स्थित स्टेट बैंक के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ बिल्डर चित्र सेन के पुत्र संस्कार सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार को उस वक्त हुई जब संस्कार सिंह त्योहारी छुट्टियों पर भोपाल से अपने घर आए हुए थे। वे आज ही वापस भोपाल लौटने वाले थे।

मिली जानकारी के अनुसार, संस्कार सिंह पिछले दो वर्षों से भोपाल में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। घर पर वह सामान्य रूप से व्यवहार कर रहे थे, लेकिन अचानक उन्होंने खुद को कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही घरवालों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल की जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने कहा है कि अभी मामले की जांच जारी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। संस्कार के इस कदम से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसी और परिचित युवक के इस कदम से स्तब्ध हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button