रायपुर

Bar License Suspended : रायपुर से बड़ी खबर…! 7 बारों का लाइसेंस निलंबित…कलेक्टर ने दी बड़ी चेतावनी…? यहां सुनिए

रायपुर, 30 सितंबर। Bar License Suspended : राजधानी रायपुर में देर रात तक नियम विरुद्ध खुले रहने वाले सात बियर बारों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर गौरव सिंह ने इन बारों के लाइसेंस तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिए हैं। यह पहली बार है जब एक साथ इतने बारों पर कार्रवाई की गई है।

कलेक्टर गौरव सिंह ने स्पष्ट किया कि तय समय सीमा के बाद भी खुले रहने वाले बार, होटल और रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

अपराध में बढ़ोतरी बना चिंता का कारण

पिछले कुछ महीनों से रायपुर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। हाल ही में तेलीबांधा स्थित ‘जूक बार’ में भिलाई के कुछ युवकों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और देर रात तक संचालित बार, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में चेकिंग अभियान शुरू किया गया।

नियम तोड़ने वालों को जारी किया गया नोटिस

कार्रवाई के क्रम में उन बारों को नोटिस भी जारी किए गए जो निर्धारित (Bar License Suspended) समय के बाद भी खुले पाए गए। जांच में दोषी पाए जाने पर इन सात बारों का तीन दिनों के लिए संचालन बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन की यह सख्ती राजधानी में बढ़ते अपराधों को रोकने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button