Swearing-in Ceremony : चेम्बर ऑफ कॉमर्स का स्नेहिल आमंत्रण…! सतीश थौरानी के नेतृत्व में डॉ. रमन सिंह से की स्नेह भेंट…नए विधानसभा के लिए दी शुभकामनाएं
						रायपुर, 04 नवंबर। Swearing-in Ceremony : नवीन छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के लोकार्पण और राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके निवास में स्नेह भेंट की और शुभकामनाएं दी।
प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. रमन सिंह को चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दुर्ग इकाई के आगामी शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकार किया।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा, नवीन विधानसभा भवन लोकतंत्र, विकास और जनसेवा का नया प्रतीक बनेगा; प्रधानमंत्री मोदी के आतिथ्य में प्रदेश के विकास की मिली अभूतपूर्व सौगात
सतीश थौरानी ने कहा कि नवीन विधानसभा भवन लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है और यह भवन प्रदेश में विकास, विश्वास और संकल्प का प्रतीक बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतिथ्य में लोकार्पित विभिन्न विकास परियोजनाओं से प्रदेश के बुनियादी ढांचे, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी। इस अवसर पर चेम्बर के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थे।

								


