मध्यप्रदेश

Aadhar Card : डाक विभाग की घोर लापरवाही उजागर…! सैकड़ों आधार कार्ड झाड़ियों में पड़े मिले…प्रशासन में हड़कंप…जांच के आदेश जारी

खरगोन, 05 नवंबर। Aadhar Card : जिला मुख्यालय पर प्रशासन और डाक विभाग की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। जिन आधार कार्डों को उपभोक्ताओं तक घर-घर पहुंचाया जाना था, उन्हें बांटने की बजाय डाक विभाग ने शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर डाबरिया रोड पर झाड़ियों में फेंक दिया।

सैकड़ों आधार कार्ड सड़क किनारे पड़े मिले

डाबरिया रोड पर संजय नगर और राजेंद्र नगर क्षेत्र के सैकड़ों आधार कार्ड झाड़ियों में पड़े मिले। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मीडिया को दी, जिसके बाद मामला प्रशासन तक पहुंचा।

SDM ने मौके पर भेजी टीम, 232 आधार कार्ड जब्त

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने तत्काल डाबरिया पटवारी को मौके पर भेजकर पंचनामा बनवाया। मौके से 232 आधार कार्ड जब्त कर तहसीलदार के पास जांच के लिए भेजे गए हैं।

ADM रेखा रावत ने बताया कि कलेक्टर भव्या मित्तल को भी इस मामले की जानकारी दी गई है। कलेक्टर ने ई-गवर्नेंस ऑफिसर को जांच के आदेश जारी किए हैं। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि ये आधार कार्ड किस केंद्र से जारी हुए और वितरण क्यों नहीं हुआ।

शिकायतकर्ता विनोद गोले ने बताया कि झाड़ियों में बड़ी मात्रा में आधार कार्ड पड़े थे। सूचना देने से पहले कई राहगीर और बच्चे वहां से कार्ड उठा ले गए, क्योंकि सभी कार्ड नए और सीलबंद थे। इससे भविष्य में फ्रॉड और अपराध की आशंका भी बढ़ गई है।

डाक विभाग ने पल्ला झाड़ा

खरगोन के पोस्टमास्टर रूप खांडवाय ने कहा कि उन्हें आधार कार्डों के झाड़ियों में मिलने की कोई जानकारी नहीं है। न तो पटवारी ने कॉल किया और न ही कोई औपचारिक सूचना मिली है।

SDM बोले- पूरी जांच होगी

एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने कहा, ढाबे के पास झाड़ियों में बड़ी मात्रा में आधार कार्ड मिले हैं। सभी को जब्त कर लिस्टिंग की जा रही है। जांच के बाद स्पष्ट होगा कि ये कार्ड कहां से आए और वहां कैसे फेंके गए।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button