रायपुर

Railway Track : रेलवे ट्रैक पर एक समय 3 ट्रेनें आमने-सामने…! रेलवे ने जारी किया स्पष्टीकरण…यहां सुनिए Video

बिलासपुर, 06 नवंबर। Railway Track : बिलासपुर रेल मंडल में एक बार फिर बड़ी दुर्घटना टल गई। एक ही ट्रैक पर एक साथ तीन ट्रेनों के चलने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, रेलवे ने इस पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि यह कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं, बल्कि ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली की सामान्य परिचालन प्रक्रिया है।

रेलवे प्रबंधन ने बताया कि ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम में प्रत्येक लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर सिग्नल लगाए जाते हैं। इस प्रणाली में जैसे ही एक ट्रेन किसी सिग्नल सेक्शन से आगे बढ़ती है, पीछे आने वाली ट्रेन को आगे बढ़ने की अनुमति मिल जाती है। यही कारण है कि यात्रियों को ऐसा लगा मानो एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें एक साथ चल रही हों।

रेलवे अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि मालगाड़ी और यात्री गाड़ियों के लिए अलग ट्रैक नहीं होते, बल्कि दोनों ही एक ही ट्रैक पर सिग्नल प्रणाली के तहत नियंत्रित तरीके से चलाई जाती हैं। रेलवे ने बताया कि यह ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली वर्ष 2023 से इस रेलखंड में लागू है और पूरी तरह सुरक्षित है।

अधिकारियों ने नागरिकों और यात्रियों से अपील (Railway Track) की है कि ऐसे भ्रामक समाचारों या अफवाहों पर ध्यान न दें। रेलवे की यह प्रणाली ट्रेनों के सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन के लिए डिज़ाइन की गई है।

Related Articles

Back to top button