रायपुर
AICC के निर्देश पर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बनाई नई SIR निगरानी समिति…! मोहन मरकाम बने संयोजक…यहां देखें List
रायपुर, 06 नवंबर। AICC के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में संसदीय क्षेत्रवार SIR अभियान की निगरानी और समन्वय के लिए नई समिति बनाई गई है। इस समिति की जिम्मेदारी पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को संयोजक के रूप में सौंपी गई है। धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे सह संयोजक होंगे।




