Illegal Poppy Husk
मंदसौर, 08 नवंबर। Illegal Poppy Husk : मंदसौर जिले की नारायणगढ़ पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारी चोट करते हुए एक अंतर-जिला डोडाचूरा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 150 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ट्रैक्टर के माध्यम से डोडाचूरा की बड़ी खेप दूसरे जिले में ले जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका।
तलाशी के दौरान पुलिस भी चौंक गई जब ट्रैक्टर के टायरों के अंदर विशेष तरीके से छिपाकर रखे गए 150 किलो डोडाचूरा मिले। पुलिस ने तत्काल ट्रैक्टर और माल जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी विनोद मीना ने बताया कि, आरोपियों ने तस्करी के लिए बेहद चालाकी से ट्रैक्टर के टायरों को इस्तेमाल किया था ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। फिलहाल दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि तस्करों के अन्य सहयोगियों और नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह राज्य की सीमाओं से जुड़ा एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है।
पुलिस अभियान को बड़ी सफलता
नारायणगढ़ थाना पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चल रहे अभियान की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। लगातार बढ़ रहे मादक पदार्थों के मामलों को देखते हुए पुलिस अब सीमा क्षेत्रों में कड़ी निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ाने की तैयारी में है।
