By-Election: Election Commission takes strict action...! SSP Ravjot Kaur Grewal suspended... opposition had complainedBy-Election

चंडीगढ़/तरनतारन, 09 नवंबर। By-Election : पंजाब विधानसभा उपचुनाव से महज तीन दिन पहले चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए तरनतारन जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रवजोत कौर ग्रेवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आयोग की यह कार्रवाई राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में बड़ी चर्चा का विषय बन गई है।

रवजोत कौर ग्रेवाल 2015 बैच की पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। वे सितंबर 2025 में ही तरनतारन की पहली महिला एसएसपी के रूप में नियुक्त हुई थीं।

विपक्ष की शिकायत के बाद कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल (SAD) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने चुनाव आयोग को शिकायत दी थी कि एसएसपी ग्रेवाल चुनाव के दौरान पुलिस तंत्र का दुरुपयोग कर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को लाभ पहुंचा रही हैं।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि विपक्षी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, अनुचित गिरफ्तारियां की जा रही हैं, और कुछ क्षेत्रों में पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है, ताकि प्रचार कार्यों में बाधा डाली जा सके।

चुनाव आयोग की सख्ती

चुनाव आयोग ने शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए रवजोत कौर ग्रेवाल को पद से हटाने और निलंबन के आदेश जारी किए। हालांकि, आदेश में निलंबन का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, परंतु माना जा रहा है कि यह निर्णय आचार संहिता के उल्लंघन और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

आयोग ने साथ ही अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को तरनतारन के अतिरिक्त एसएसपी का प्रभार सौंपा है और राज्य सरकार से तीन नए नामों का पैनल मांगा है।

प्रशासनिक हलकों में हलचल

आयोग की इस कार्रवाई ने न केवल राजनीतिक गलियारों बल्कि ब्यूरोक्रेसी में भी हलचल मचा दी है। माना जा रहा है कि रवजोत कौर ग्रेवाल के खिलाफ अब विभागीय जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। नए प्रभारी एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पदभार संभालते ही जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए।

कौन हैं रवजोत कौर ग्रेवाल

रवजोत कौर ग्रेवाल पंजाब के पटियाला की रहने वाली हैं। उन्होंने डेंटल सर्जरी में पढ़ाई की और कुछ समय तक प्रैक्टिस करने के बाद यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बनीं। वे इससे पहले फतेहगढ़ साहिब की एसएसपी और सतर्कता ब्यूरो में संयुक्त निदेशक के पद पर भी कार्यरत रह चुकी हैं। उनके पति नवनीत सिंह बैंस भी पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

About The Author

You missed