Murder of a Trader: A heartbreaking incident from Durg! A bullion trader was brutally murdered...dragged from his home, taken away in a garbage truck...10 attackers arrested...watch back-to-back videos here.Murder of a Trader

दुर्ग, 09 नवंबर। Murder of Trader : दुर्ग शहर में शनिवार को हुई सराफा कारोबारी की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। शीतल नगर निवासी संतोष आचार्य, जो लंबे समय से सराफा व्यापार से जुड़े थे, की आठ हमलावरों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। वारदात की बर्बरता ने शहर में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

दिनदहाड़े घर में घुसे हमलावर

सूत्रों के अनुसार, वारदात शनिवार दोपहर की है जब संतोष आचार्य घर पर अकेले थे। इसी दौरान आठ आरोपी लोहे की रॉड (सब्बल) से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और संतोष पर लाठी-डंडों, लात-घूंसों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि संतोष गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद हमलावरों ने उन्हें नहीं छोड़ा।

कचरा गाड़ी में डालकर दोबारा की पिटाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने संतोष को घर से घसीटकर बाहर निकाला, फिर पास में खड़ी कचरा गाड़ी में डालकर सराफा लाइन क्षेत्र तक ले गए। वहां पहुंचकर उन्होंने फिर से संतोष पर बेरहमी से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरी वारदात पूर्व नियोजित और संगठित तरीके से की गई थी।

इलाके में दहशत, दुकानें बंद

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें समय से पहले बंद कर दीं। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि शहर के बीचोंबीच ऐसी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन उनसे पूछताछ जारी है।

पुराना विवाद बना हत्या की वजह

पुलिस जांच के प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार, हत्या के पीछे पैसों के लेन-देन और पुराने विवाद की बात सामने आई है।
संतोष और आरोपियों के बीच कुछ समय से व्यवसायिक मतभेद और झगड़ा चल रहा था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे किसी तीसरे पक्ष की साजिश या दबाव शामिल था।

परिवार और व्यापारियों में गुस्सा

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सराफा एसोसिएशन (Murder of a Trader) और स्थानीय व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आरोपियों को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सजा दिलाने की मांग की है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे दुर्ग बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

About The Author

You missed