Cruel Wife: A horrifying incident in Jashpur! Wife murders husband, stuffs his body in a suitcase, calls daughter to inform her...see hereCruel Wife

जशपुर, 10 नवंबर। Cruel Wife : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को सूटकेस में भर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने खुद अपनी बेटी को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। फिलहाल आरोपी महिला फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

कुछ दिन पहले जी मुंबई से लौटी पत्नी

मामला थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर का है। मृतक की पहचान संतोष भगत (43 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, संतोष अपनी पत्नी के साथ गांव में रहता था। दोनों के तीन बच्चे हैं जो शादी के बाद बाहर रहते हैं। संतोष की पत्नी मुंबई में काम करती थी और हाल ही में वह गांव लौटी थी।

बताया जा रहा है कि 7 नवम्बर की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ था। झगड़े के दौरान महिला ने अपनी मंझली बेटी को फोन किया था। फोन पर बेटी को दोनों के बीच झगड़े की आवाजें सुनाई दीं, लेकिन किसी ने उससे बात नहीं की। कुछ देर बाद कॉल कट गया।

बेटी को फोन कर मां ने खुद बताया हत्या का सच

अगले दिन 8 नवम्बर को आरोपी महिला ने फिर से बेटी को फोन कर बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है और शव को कंबल में लपेटकर सूटकेस में बंद कर दिया है। यह सुनकर बेटी घबरा गई और 9 नवम्बर को अपने पति के साथ गांव पहुंचकर अपने चाचा विनोद मिंज को पूरी घटना बताई।

परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घर की तलाशी में पुलिस को एक बड़ा लाल रंग का ट्रॉली सूटकेस मिला। जब सूटकेस खोला गया, तो उसमें मृतक संतोष भगत का शव मिला जो कंबल से ढंका हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दुलदुला थाना पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला फरार है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम महाराष्ट्र रवाना की गई है। गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

About The Author