Raipur Municipal Corporation: Mayor Meenal Choubey is strict about improving sanitation...! Instructions are given for ward inspections.Raipur Municipal Corporation

रायपुर, 11 नवंबर। Raipur Nagar Nigam : राजधानी रायपुर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा है कि रामकी कम्पनी में वर्तमान में नगर निगम के छह वार्डों की देखरेख के लिए केवल एक सुपरवाइजर तैनात है, ऐसे में शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण संभव नहीं है।

महापौर ने सफाई व्यवस्था को राजधानी के अनुरूप सुधारने के लिए सभी वार्ड पार्षदों से प्रतिदिन अपने वार्डों का निरीक्षण करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी प्रत्येक माह पार्षदों के साथ वार्डों का दौरा कर फील्ड में सफाई कार्य की समीक्षा करेंगी।

पार्षदों से किया वार्ड निरीक्षण का आह्वान

सोमवार को महापौर मीनल चौबे ने जोन क्रमांक 8, 9 और 10 कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, गोपेश साहू, श्री सचिन बी. मेघानी सहित कई पार्षद, एमआईसी सदस्य और जोन कमिश्नर उपस्थित रहे। बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और अधिकारीयों को कई निर्देश जारी किए गए।

महापौर ने कहा कि सफाई कार्य उनकी पहली प्राथमिकता है। सभी घरों से प्रतिदिन शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। नियमित और ठेका सफाई कर्मियों की समय पर उपस्थिति भी अनिवार्य की गई है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि सफाई कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों और बाजारों से कचरा उठाना रामकी कम्पनी की जिम्मेदारी है। यदि कंपनी अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं करती है तो चार गुना जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

वार्डों के निरीक्षण के दिए निर्देश

महापौर ने कबीर नगर क्षेत्र (वार्ड क्रमांक 2) में पिछले सात दिनों से कचरा संग्रहण नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने सभी दुकानदारों को सफाई के प्रति जागरूक रहने और दुकानों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने के निर्देश दिए।

महापौर ने कहा कि रायपुर (Raipur Municipal Corporation) राज्य की राजधानी है, और इसे साफ-सुथरा रखना सबकी जिम्मेदारी है। बाजारों में कचरा फैलाने वालों पर नियमित जुर्माना लगाने के भी आदेश दिए गए हैं। अंत में, महापौर ने जोन 8, 9 और 10 के वार्ड पार्षदों, अधिकारियों और रामकी कम्पनी प्रतिनिधियों को ‘स्वच्छता की शपथ’ भी दिलाई।

About The Author

You missed