Rape and Blackmailing: A retired Raipur food official faces serious charges of rape and blackmailing! A Facebook friendship...created an obscene video...submitted an 8-page written complaint to the woman.Rape and Blackmailing

रायपुर, 12 नवंबर। Rape and Blackmailing : राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खाद्य विभाग के रिटायर्ड फूड अफसर पर 23 वर्षीय युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ आरंग थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती, बढ़ीं नजदीकियां

शिकायत के मुताबिक, पीड़िता की मुलाकात आरोपी संजय दुबे से साल 2018-19 में फेसबुक पर हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने युवती को भरोसे में लेकर नजदीकियां बढ़ाईं और इसी दौरान अश्लील फोटो व वीडियो कैमरे में कैद कर लिए।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2021 में आरोपी उसके आरंग स्थित घर पहुंचा और वहां रेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

ब्लैकमेलिंग कर वसूले ₹3 लाख

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने डर दिखाकर उससे 3 लाख रुपये की उगाही की। जब धमकियां बढ़ने लगीं, तो उसने हिम्मत जुटाकर 8 पन्नों की लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी।

पुलिस जांच में जुटी

आरंग पुलिस ने आरोपी संजय दुबे के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और ब्लैकमेलिंग (Rape and Blackmailing) की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को युवती ने फेसबुक चैटिंग और अन्य डिजिटल सबूत भी सौंपे हैं।

About The Author

You missed