बालोद, 12 नवंबर। Cash Worth Crores Seized : जिले की पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बालोद-धमतरी सीमा पर एक संदिग्ध कार से करोड़ों रुपये की नकदी जब्त की है। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि कार से 3 करोड़ रुपये से अधिक की रकम बरामद हुई है। कार महाराष्ट्र पासिंग (MH 04 MA 8035) की बताई जा रही है, जिसमें सीटों के नीचे गुप्त लॉकर बनाकर नकदी छिपाई गई थी। कार में सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
बालोद पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर से एक कार बड़ी मात्रा में नकदी लेकर महाराष्ट्र की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी की गई। कुसुमकसा थाना क्षेत्र में कार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। तलाशी के दौरान सीट के नीचे बने सीक्रेट लॉकर से नोटों के बंडल मिले।
बैंक टीम मौके पर, नकदी की गिनती जारी
पुलिस ने बताया कि नकदी की सटीक गणना फिलहाल जारी है। इसके लिए एसबीआई की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस और बैंक अधिकारी मिलकर नोटों की गिनती कर रहे हैं। अनुमान है कि रकम 3 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।
हवाला कनेक्शन की आशंका
मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग और खुफिया एजेंसियों को भी सूचना दे दी गई है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी रकम के स्रोत और गंतव्य के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस को संदेह है कि यह रकम हवाला कारोबार या अवैध लेन-देन से जुड़ी हो सकती है।
जांच जारी, रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई
बालोद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। उनके मोबाइल फोन और दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क की कड़ियों को रायपुर और महाराष्ट्र तक जोड़ने की कोशिश कर रही है।
जांच पूरी होने के बाद बरामद रकम और आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

