Action Against Illegal Paddy: Major action against illegal paddy in Mahasamund...! 452 bags of paddy seized... Crackdown on a trading firm along with two establishments... See point-wise hereAction Against Illegal Paddy

रायपुर, 13 नवंबर। Action Against illegal Paddy : धान खरीदी सीजन शुरू होने से पहले ही महासमुंद जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण और विक्रय पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई में कुल 452 कट्टा धान जब्त किया गया है।

जिला प्रशासन ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होने से पहले कुछ लोग अवैध धान व्यापार में सक्रिय हो जाते हैं। इसी पर रोक लगाने के लिए गठित निरीक्षण टीमों ने जिलेभर में अभियान चलाया।

दो प्रतिष्ठानों से 152 कट्टा धान जब्त

मंडी सचिव महासमुंद के नेतृत्व में गठित टीम ने दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। लाफिंग खुर्द स्थित भारत भूषण साहू के प्रतिष्ठान से 50 कट्टा धान जब्त किया गया। वहीं ग्राम बम्हनी में खिलावन यादव के प्रतिष्ठान से 102 कट्टा धान जब्त हुआ। दोनों ही मामलों में प्रकरण तैयार कर संबंधित विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है।

सरायपाली में 60 कट्टा धान के साथ वाहन पकड़ा गया

राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने सरायपाली क्षेत्र के केंदुवा–सागरपाली मेन रोड पर आकस्मिक जांच की। इस दौरान एक पिकअप वाहन से 60 कट्टा (लगभग 24 क्विंटल) धान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
टीम ने वाहन और धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

बकमा में 240 कट्टा धान जप्त

इसी क्रम में ग्राम बकमा स्थित शेखर ट्रेडर्स से 240 कट्टा अवैध धान बरामद किया गया। सारा धान जब्त कर मंडी के सुपुर्द किया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, धान के अवैध परिवहन, संग्रहण और विक्रय में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को सीधे जेल भेजा जाएगा।

इसके साथ ही खरीदी केंद्रों पर निगरानी के लिए पुख्ता व्यवस्था (Action Against Illegal Paddy) की जा रही है। अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए निरंतर जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।

About The Author

You missed