रायपुर, 13 नवंबर। Young CAIT Business Meet : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की युवा विंग युवा कैट द्वारा आयोजित ‘बिजनेस मीट’ राजधानी रायपुर में उत्साह, नवाचार और प्रेरणा के माहौल के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन युवा व्यापारियों, स्टार्टअप संस्थापकों और प्रोफेशनल्स के लिए नेटवर्किंग, अनुभव साझा करने और विकास के अवसरों का प्रमुख मंच साबित हुआ।
युवा कैट ने युवा व्यापारियों को साझा मंच पर जोड़ा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अष्टविनायक रियलिटीज के एमडी संतोष लोहाना ने अपने संबोधन में कहा, आज का दौर नेटवर्किंग का है। सही लोगों से जुड़कर और सहयोग बनाकर ही व्यवसाय में सफलता हासिल होती है। नेटवर्किंग केवल संपर्क नहीं, बल्कि अवसरों का सेतु है। उन्होंने टीमवर्क, मैनेजमेंट, स्केलिंग और नवाचार के महत्व पर विशेष मार्गदर्शन भी दिया।
प्रदेश प्रभारी अवनीत सिंह और प्रदेश अध्यक्ष कांति पटेल ने बताया कि यह मासिक बिजनेस मीट युवाओं को सहयोग और सीख का मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा, युवा कैट सिर्फ संगठन नहीं, बल्कि आंदोलन है, जो युवाओं को जोड़कर सशक्त और आत्मनिर्भर व्यापार की दिशा में प्रेरित करता है।

नवाचार और टीमवर्क पर दिया जोर
कार्यक्रम में बिजनेस नेटवर्किंग सेशन, ओपन माइक इंटरैक्शन और बिज़नेस एक्सचेंज जैसे सत्र आयोजित किए गए, जिन्होंने प्रतिभागियों को नए विचारों और दीर्घकालिक साझेदारियों के अवसर प्रदान किए। उपस्थित युवाओं ने महसूस किया कि यह मंच व्यापारिक अवसरों के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास और आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मददगार है।
कार्यक्रम का समापन जोश और नए संकल्पों के साथ हुआ। सभी उपस्थित युवाओं ने प्रतिज्ञा ली कि, हम वोकल फॉर लोकल बनेंगे, सशक्त स्वदेशी व्यापार अपनाएंगे और नवाचार एवं सहयोग के मंत्र को अपने व्यवसाय में जीवित रखेंगे।
इस अवसर पर युवा कैट के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। प्रमुख उपस्थित पदाधिकारी थे अवनीत सिंह, कांति पटेल, भरत भूषण गुप्ता, दीपक विधानी, विजय पटेल, विक्रांत राठौर, सुषील लालवानी, हिमांशु वर्मा, अमित गुप्ता, प्रकाश कोसारकर, हर्षवर्धन गुप्ता, पारस दामानी, आशीष चौहान और अन्य।

