PM Suryaghar: Home illuminated under PM Surya Ghar Yojana, Devkumari became an example of environmental protectionPM Suryaghar

रायपुर, 13 नवम्बर। PM Suryaghar : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना’ ने आमजन के जीवन में नई रोशनी ला दी है। इस योजना ने न केवल लोगों को बिजली बिल के बोझ से मुक्ति मिली है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम बढ़ाया है। योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 78 हज़ार रुपये की सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा 30 हज़ार रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जा रही है, यानी अब लोग आधे दाम में अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा पा रहे हैं। इतना ही नहीं, सरकार की ओर से फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे आम परिवार भी आसानी से सोलर पैनल लगवा सकें।

कबीरधाम जिले के श्याम नगर निवासी देवकुमारी सोम ने इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाया है। उनके पुत्र देवेन्द्र सोम बताते हैं कि उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया था। सभी औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद सोलर पैनल उनके घर की छत पर सफलतापूर्वक स्थापित किया गया।

पुत्र देवेन्द्र ने बताया कि सोलर सिस्टम लगने के एक महीने के अंदर ही सरकार की ओर से 78 हज़ार रुपये की सब्सिडी सीधे हमारे बैंक खाते में आ गई। कुल मिलाकर 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने में लगभग 1 लाख 80 हज़ार रुपये की लागत आई थी। पहले हर महीने लगभग 400 यूनिट बिजली खपत होती थी, लेकिन अब सोलर पैनल लगने के बाद पिछले 10 महीनों में औसतन 350 से 370 यूनिट बिजली का उत्पादन घर पर ही हो रहा है। अब ठंड के मौसम में तो बिजली बिल माइनस में आ रहा है और गर्मी के लिए अतिरिक्त यूनिट समायोजन हो रही है।

उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगाने से न केवल बिजली बिल में भारी राहत मिली है, बल्कि घर की छत का भी बेहतर उपयोग हो गया है। पहले छत खाली पड़ी रहती थी, अब वहीं से हमारे घर की जरूरत की बिजली बन रही है। बिना कोयला, बिना पानी के, शुद्ध और स्वच्छ ऊर्जा पर्यावरण के लिए भी एक वरदान है। उन्होंने बताया कि मैं और मेरी माँ दोनों ही प्रकृति प्रेमी हैं और अपने घर के आस-पास सुंदर गार्डनिंग भी कर रखी है। यह योजना न केवल हमारे घरों को रोशन कर रही है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य भी तैयार कर रही है। सोलर पैनल एक बार की निवेश व्यवस्था है। इस सिस्टम में किसी तरह का अतिरिक्त खर्च नहीं है, क्योंकि इसके पैनलों पर 25 वर्ष की वारंटी मिलती है। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया और कहा कि सरकार ने जो कदम उठाया है। वह हर मध्यम वर्गीय परिवार के लिए वरदान है। अब कोई भी अपने घर को मुक्त बिजली घर बना सकता है।

About The Author