Major accident in Srinagar: Ammonium nitrate explodes at Nowgam police station, killing 10 people, including a police inspector.Major accident in Srinagar

श्रीनगर, 15 नवंबर। Big Accident in Srinagar : श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात बड़ा विस्फोट हो गया। यह धमाका फरीदाबाद से पकड़े गए सफेदपोश आतंकी नेटवर्क से जब्त अमोनियम नाइट्रेट के निरीक्षण के दौरान हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि थाने की इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई।

हादसे में पुलिस इंस्पेक्टर सहित 10 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 24 पुलिसकर्मी शामिल हैं। पांच घायलों को सेना के बेस अस्पताल और बाकी को श्रीनगर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

क्या था पूरा मामला?

फरीदाबाद में पकड़े गए कश्मीरी आतंकी डॉ. मुजम्मिल के ठिकाने से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था। इसका कुछ हिस्सा एफएसएल लैब में और शेष नौगाम थाने के मालखाने में रखा गया था। शुक्रवार देर रात फोरेंसिक टीम थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों और तहसीलदार की मौजूदगी में इन विस्फोटकों की जांच कर रही थी। नमूने लेने की प्रक्रिया के दौरान अचानक जोरदार धमाका हो गया।

धमाके का असर

धमाका इतना भीषण था कि, थाने की इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया। आसपास की इमारतों के कांच टूट गए। पुलिस स्टेशन की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं।

पुलिस ने आतंकी हमले से इनकार किया

जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि यह पूरी तरह दुर्घटनावश हुआ विस्फोट है और इसमें किसी आतंकी हमले का हाथ नहीं है। बहरहाल, धमाके के तुरंत बाद एसएसपी श्रीनगर, डीआईजी सेंट्रल कश्मीर, आईजी कश्मीर सहित पुलिस और CRPF के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूरा क्षेत्र सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और जांच जारी है।

यह वही थाना है जहां हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद से जुड़े सफेदपोश आतंकियों के नेटवर्क की जांच चल रही थी, जिससे यह हादसा और भी गंभीर माना जा रहा है। जांच जारी है और पुलिस जल्द विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।

About The Author