Naxalite Killed: Big news from Sukma! A major blow to the Naxalite network... 6 Naxalites killed... A major success for security forces on the Chhattisgarh-Andhra Pradesh border.File photo

सुकमा, 18 नवंबर। Naxalite Killed : छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा बलों को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्लुरी सीताराम जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 6 नक्सली मारे जाने की खबर सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ सीमा क्षेत्र के घने जंगलों में हुई, जहाँ नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना पहले से थी। संयुक्त बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने नक्सली नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुँचाया।

सूत्रों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों में कुछ बड़े कैडर के शामिल होने की आशंका है। घटनास्थल से हथियार, सामग्री और अन्य नक्सली सामान मिलने की भी सूचना है। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि मुठभेड़ में शामिल अन्य नक्सलियों का पता लगाया जा सके।

सुरक्षा बलों की इस सफलता को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि यह क्षेत्र लंबे समय से उग्रवादियों की गतिविधियों के लिए चुनौती बना हुआ था।

About The Author