रायपुर, 18 नवम्बर। Finance Minister : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने आज नवा रायपुर स्थित सीबीडी बिल्डिंग के 5वें और 6वें तल पर निर्मित राज्य कर (GST) आयुक्त कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर वित्त सचिव मुकेश बंसल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन सतीश थौरानी, CAIT के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी, CA व बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा विभिन्न संभागों से पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

व्यापार और कर प्रशासन को सरल बनाने पर जोर
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए व्यापार की तरक्की और सरल कर प्रशासन आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यापारी वर्ग की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनकर समाधान करें और GST प्रक्रियाओं को समझने में हरसंभव सहयोग दें। उन्होंने कहा कि मजबूत राजस्व प्रणाली ही सरकार के जनकल्याण कार्यों को गति दे सकती है।
रोजगार व व्यवसाय को बढ़ावा
वित्त मंत्री ने बताया कि GST 2.0 का मूल उद्देश्य कर बोझ कम करना, खपत बढ़ाना और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने दावा किया कि, आम भारतीय परिवार को 25,000 से 40,000 रुपये तक की सालाना बचत होगी। किसानों, छोटे व्यवसायियों व कारीगरों की आय में 10–20% तक वृद्धि संभव है। स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन-ज़रूरत से जुड़ी वस्तुओं पर कर में कमी से जीवनयापन आसान होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन सुधारों का सीधा लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना विभाग की जिम्मेदारी है।
22 सितंबर से लागू GST 2.0 ने कर संरचना को किया सरल
वित्त मंत्री ने बताया कि नई व्यवस्था से कर ढांचा सरल हुआ है और कई वस्तुओं पर कर दरों में कटौती की गई है। उन्होंने GST अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुधारों का लाभ व्यापारियों, विद्यार्थियों, किसानों, आम उपभोक्ता और मध्यम वर्गीय परिवारों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचे।
उत्कृष्ट करदाताओं का सम्मान

कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के उत्कृष्ट करदाताओं को Taxpayer Appreciation Award प्रदान किया गया।
पुरस्कार प्राप्त संस्थानों में शामिल हैं-
- महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड
- एचडीएफसी बैंक
- अल्ट्राटेक सीमेंट
- MPCG मोबाइल प्रा. लि.
- NTPC
- रिलायंस रिटेल लिमिटेड
- सारडा एंड मिनरल्स
- मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे
- भिलाई स्टील प्लांट
- एबिस फूड्स एंड प्रोटीन प्रा. लि.

वित्त मंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार करदाताओं को प्रोत्साहित करने और कर अनुपालन मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि नवा रायपुर में बना यह नया कार्यालय भवन पारदर्शी, कार्यकुशल और करदाता-मित्र प्रशासन की दिशा में एक बड़ा कदम है। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह परिसर GST विभाग की कार्यप्रणाली में तेजी और सहजता लाएगा।

