State-Level Honor: Janjgir-Champa shines in the capital...! DCPO Gajendra Singh Jaiswal receives state-level honor...excellent performance in child protection and nutritionState-Level Honor

रायपुर, 20 नवंबर। State Level Honour : राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जिला बाल संरक्षण इकाई जांजगीर-चांपा को उमंग पोषण देखरेख कार्यक्रम के उत्कृष्ट संचालन और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, यूनिसेफ और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) गजेंद्र सिंह जायसवाल को उनकी नेतृत्व क्षमता, टीम प्रबंधन, बच्चों की सुरक्षा और पोषण के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण तथा उमंग कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष सम्मान दिया गया। साथ ही, जांजगीर-चांपा डीपीओ अनिता अग्रवाल के निर्देशन और समन्वयात्मक भूमिका की भी सराहना की गई।

समारोह में बताया गया कि जिला स्तर पर बाल संरक्षण, संकटग्रस्त बालकों की सहायता, पोषण-देखरेख प्रणाली को मजबूत करने और विभिन्न योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद जायसवाल ने कहा कि यह सम्मान पूरी जिला बाल संरक्षण इकाई की मेहनत और संवेदनशील टीमवर्क का परिणाम है। उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा, देखरेख और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना उनका सर्वोच्च दायित्व है और आगे भी वे और अधिक प्रभावी एवं परिणामोन्मुख कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अधिकारियों ने जांजगीर-चांपा जिले को राज्य के अग्रणी जिलों में से एक बताते हुए किए जा रहे कार्यों को अनुकरणीय माना। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी जांजगीर-चांपा को यही सम्मान प्राप्त हुआ था और इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुनः प्रशस्ति प्रदान की गई।

राज्यस्तरीय यह सम्मान जांजगीर-चांपा जिले के बच्चों की सुरक्षा और विकास में किए जा रहे सतत प्रयासों को उजागर करता है।

About The Author

You missed