रायपुर, 21 नवंबर। CGPSC 2024 Final Result : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 2024 की परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। इस बार देवेश प्रसाद साहू ने टॉप करके पहला स्थान हासिल किया है। आयोग द्वारा घोषित टॉप-10 सूची में दो लड़कियों ने भी स्थान बनाकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है, जबकि बाकी स्थानों पर लड़कों का दबदबा रहा।
अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov पर चेक कर सकते हैं।
3,737 पास प्रीलिम्स, 643 पहुंचे इंटरव्यू तक
इस परीक्षा के प्रीलिम्स में कुल 3,737 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिनमें से 643 उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे। आयोग ने इंटरव्यू की प्रक्रिया 20 नवंबर 2025 तक पूरी कर ली।
246 पदों पर होगी नियुक्ति
सीजी पीसीएस परीक्षा 2024 के माध्यम से राज्य में विभिन्न विभागों में कुल 246 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, वित्त सेवा सहित अन्य प्रमुख विभाग शामिल हैं।
उम्मीदवारों में उत्साह
अंतिम परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया आयोग द्वारा जल्द शुरू की जाएगी।

