रायपुर, 21 नवंबर। Dog Bite : स्कूलों के आसपास बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक नई व्यवस्था लागू की है। अब हर स्कूल में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जो परिसर के पास दिख रहे आवारा कुत्तों की जानकारी तुरंत नगर निगम के डॉग कैचर को देगा।
लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को पत्र जारी कर निर्देशित किया है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद की जा रही है।
स्कूल प्राचार्य होंगे नोडल अधिकारी
जारी पत्र के अनुसार, स्कूल के प्राचार्य या संस्था प्रमुख को ही स्कूल स्तर का नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। उनकी जिम्मेदारी होगी कि स्कूल के आसपास दिखाई देने वाले आवारा कुत्तों की जानकारी समय पर निगम के डॉग कैचर या संबंधित टीम तक पहुंचाएं।
डॉग कैचर को देंगे सीधी सूचना
निर्देशों में यह भी कहा गया है कि, क्षेत्र के डॉग कैचर भी संबंधित स्कूल के नोडल अधिकारी को तुरंत सूचना देंगे, ताकि स्कूल प्रबंधन सतर्क रह सके और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख़्त निर्देश
सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में आवारा कुत्तों से जुड़े मामलों पर चिंता जताने और कार्रवाई निर्देशित किए जाने के बाद यह आदेश जारी हुआ है। स्कूलों में आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे को देखते हुए विभाग ने इसे प्राथमिकता पर लागू करने के निर्देश दिए हैं।
DEO को निर्देश– तुरंत पालन कराएं
लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी DEO से कहा है कि वे अपने ज़िले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति, डॉग कैचर से समन्वय और रिपोर्टिंग सिस्टम को तुरंत लागू कराएं और इसकी पुष्टि भेजें।

