Swadeshi Sankalp Yatra: CAIT and Swadeshi Jagran Manch's Swadeshi Sankalp Yatra will be launched in Rajnandgaon... Dr. Raman Singh has been invited.Swadeshi Sankalp Yatra

रायपुर, 21 नवंबर। Swadeshi Sankalp Yatra : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वदेशी संकल्प यात्रा 27 नवम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी। यह यात्रा स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से निकाली गई है।

यात्रा के प्रादेशिक चरण का शुभारंभ राजनांदगांव से भव्य समारोह में होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के माननीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, और वे समारोह में झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे।

CAIT के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य अमर पारवानी और स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल ने बताया कि यात्रा प्रदेश में व्यापारी समुदाय और स्थानीय उद्योगों के लिए ऊर्जा एवं उत्साह का नया संचार करेगी। यह यात्रा व्यापारियों, उद्यमियों और युवाओं को स्वदेशी आधारित व्यापारिक मॉडल की दिशा में सक्रिय करेगी।

स्वदेशी संकल्प यात्रा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में व्यापारिक संगठनों, उद्योग प्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, छोटे और मध्यम व्यवसायों को सशक्त बनाना और ‘वोकल फॉर लोकल’ को जनआंदोलन बनाना है।

CAIT और स्वदेशी जागरण मंच ने सभी व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय महत्व की यात्रा में शामिल होकर स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करें।

कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह से मुलाकात में CAIT और स्वदेशी मंच के प्रमुख प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहे, जिनमें अमर पारवानी, जगदीश पटेल, विक्रम सिंहदेव, जीवत बजाज, परमानंद जैन, अवनीत सिंह, राजेन्द्र खटवानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, रतनदीप सिंह, मावजी भाई पटेल, अश्विन प्रभाकर, राहुलदेव पंत, नीरज शर्मा, शीला शर्मा, सुमन मुथा, डॉ. ईला गुप्ता, तूलिका पांडेय, मनीषा सिंह और अंजली देशपांडे शामिल रहे।

About The Author

You missed