रायपुर, 21 नवंबर। Post in Support of Hidma : छत्तीसगढ़ के गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले में कांग्रेस की नेत्री और युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सह सचिव प्रीति मांझी द्वारा सोशल मीडिया पर नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के समर्थन में ‘लाल सलाम कामरेड हिड़मा’ लिखे जाने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
बढ़ते विवाद को देखते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए प्रीति मांझी के पद पर जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से अस्थायी रोक लगा दी है। साथ ही पार्टी ने साफ किया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय नेतृत्व की त्वरित कार्रवाई
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पोस्ट को अत्यंत गंभीर मानते हुए तुरंत संज्ञान लिया और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच समिति गठित कर दी है। यह समिति स्वतंत्र रूप से तथ्यों की जाँच कर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेगी।
कांग्रेस का कड़ा रुख
युवा कांग्रेस ने कहा है कि यह मुद्दा केवल एक पोस्ट का नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा, शांति और लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ा गंभीर विषय है। पार्टी ने दोहराया कि देश विरोधी संगठनों या हिंसक विचारधारा को बढ़ावा देने वाली किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आकाश शर्मा का बयान
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि माड़वी हिड़मा एक ‘खूंखार, नरभक्षी मानसिकता वाला हत्यारा’ था, जो निर्दोष आदिवासियों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सुरक्षाबलों की निर्मम हत्याओं में शामिल रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के प्रति सहानुभूति न केवल असंवेदनशीलता है, बल्कि लोकतंत्र, मानवता और संवैधानिक मूल्यों का अपमान है।
झीरम घाटी का जख्म अभी भी ताजा
युवा कांग्रेस ने कहा कि झीरम घाटी कांड आज भी पार्टी के लिए सबसे बड़ा दर्द है, जिसमें कांग्रेस ने अपने कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता खो दिए थे। ऐसे हमलों को अंजाम देने वाले नक्सलियों के प्रति किसी भी प्रकार की सहानुभूति अस्वीकार्य है।
नक्सलवाद के विरुद्ध युवा कांग्रेस का संकल्प
पार्टी ने दोहराया कि नक्सलवाद प्रदेश और देश के लोकतंत्र, शांति और विकास का सबसे बड़ा दुश्मन है। युवा कांग्रेस ने CRPF, BSF, पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के साहस और बलिदान को सलाम करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों को भयमुक्त वातावरण दिलाने के लिए संगठन कटिबद्ध है।
कांग्रेस का संदेश
कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि हिड़मा जैसे खूंखार अपराधियों के लिए किसी भी प्रकार की सहानुभूति या समर्थन कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। पार्टी ने कहा कि वह राष्ट्रहित, सुरक्षा और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा पूरी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी।

