Death of Hidma: Vijay Sharma expressed concern over tribal leader Manish Kunjam's statement on the Hidma issue... Listen to what he said here. VideoDeath of Hidma

रायपुर, 22 नवंबर। Death of Hidma : आदिवासी नेता मनीष कुंजाम द्वारा नक्सली लीडर हिड़मा को मरवाए जाने के आरोप पर डिप्टी CM नेता विजय शर्मा ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मनीष कुंजाम उस क्षेत्र के नेता हैं और उन्हें अच्छी समझ है, इसलिए उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि वे क्या कह रहे हैं।।

विजय शर्मा ने कहा, हमारा लक्ष्य स्पष्ट है, निर्धारित समय में बस्तर में पूर्ण शांति स्थापित करना और भारतीय संविधान का सही रूप से पालन होना। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हिड़मा जैसे नक्सली लीडर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के हैं, और बस्तर के स्थानीय आदिवासी उनकी भर्ती में शामिल हुए हैं।

शर्मा ने कहा कि जब तक बड़े नक्सली नेता स्थानीय क्षेत्र तक नहीं पहुंचे थे, स्थिति नियंत्रित थी, लेकिन अब बड़े नेता सक्रिय हैं तो वार्ता की आवश्यकता भी महसूस की जा रही है। उन्होंने स्थानीय बस्तर के नक्सली साथी को सरकार की सरेंडर और पुनर्वास नीति का लाभ लेने की सलाह दी।

इसके अलावा, विधायक सुनील सोनी को डिजिटल तरीके से गिरफ्तार करने के प्रयास पर विजय शर्मा ने कहा कि नई तकनीक समझ से परे है और अब सचेत होने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ऐसे उपकरण विकसित कर रहा है, जो बताएंगे कि कोई मीडिया एआई जनरेटेड है या नहीं। शर्मा ने सभी से अपील की कि आजकल आवाज़, फोटो और वीडियो हूबहू कॉपी की जा रही है, इसलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने कहा, सुनील सोनी इस तकनीक में तेज हैं और इसलिए इस जाल में नहीं फंसे। सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

About The Author

You missed