Nalanda Complex: Science College Ground Chowpatty controversy...! BJP presented its side in a press conference...Mayor said- the land does not belong to the Municipal Corporation...Moonat said- only political oppositionNalanda Complex

रायपुर, 22 नवंबर। Nalanda Complex : बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने साइंस कॉलेज ग्राउंड चौपाटी हटाने के मामले पर अपना पक्ष रखा।

राजेश मूणत ने कहा कि यह मामला अभी का नहीं है, बल्कि साढ़े 3 साल पुराना है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान भी बीजेपी लगातार इस अवैध निर्माण का विरोध करती रही है। मूणत ने कहा कि स्मार्ट सिटी ने चौपाटी को यूथ हब बताकर बनाया, जबकि यह जमीन नगर निगम की नहीं बल्कि खेल विभाग की है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के तमाम नेताओं ने इस अवैध चौपाटी के निर्माण के विरोध में 12 दिन प्रदर्शन किए थे। 29 लाख रुपये में दुकानों के संचालन के लिए एजेंसी को दिया गया, जबकि 60 दुकानों से मासिक 25 हजार रुपये लिए जा रहे थे। मूणत ने बताया कि एग्रीमेंट के तहत खोली जानी वाली दुकानों को नहीं खोला गया, इसलिए उन्हें नई जगह शिफ्ट किया गया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे केवल राजनीतिक मुद्दे के लिए विरोध कर रही हैं।

शुरू से ही अवैध चौपाटी का विरोध : महापौर

महापौर मीनल चौबे ने कहा कि नगर निगम शुरू से ही अवैध चौपाटी के विरोध में था। उन्होंने बताया कि चौपाटी की 60 दुकानों को किराए पर दिया गया था और नई शिफ्टिंग जगह में सभी सुविधाएं किरायेदारों को प्रदान की जाएंगी। चौपाटी स्थल पर जल्द ही नालंदा परिसर का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर सभापति सूर्यकांत राठौड़, रायपुर नगर निगम MiC के कई सदस्य और भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर भी उपस्थित थे।

About The Author

You missed