Grand Welcome for PM: You've never seen a welcome like this! PM Modi arrives in South Africa... Female artist seen lying on the ground in salutation... Watch the video hereGrand Welcome for PM

नई दिल्ली, 22 नवंबर। Grand Welcome for PM : दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर बेहद अनोखे और भावपूर्ण तरीके से स्वागत किया गया। शुक्रवार सुबह जैसे ही पीएम मोदी विमान से उतरे, स्थानीय महिला कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य के साथ उनका अभिनंदन किया। रंग-बिरंगे सांस्कृतिक परिधानों में सजी कलाकारों ने अपने विशेष नृत्य से प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

स्वागत के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान खींच लिया, कुछ महिला कलाकार जमीन पर लेटकर पीएम मोदी को प्रणाम करती नजर आईं। इस भावुक gesture का जवाब प्रधानमंत्री मोदी ने भी झुककर अभिवादन करते हुए दिया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और हजारों लोग इसे साझा कर रहे हैं।

जोहान्सबर्ग में होगा ‘जी-20 लीडर्स’ समिट

प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले G-20 लीडर्स सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। यह लगातार चौथी बार है जब G-20 समिट किसी विकासशील देश में हो रहा है। इस मंच पर पीएम मोदी विश्व के सामने भारत की नीति, प्राथमिकताओं और वैश्विक मुद्दों पर भारत की दृष्टि को मजबूती से प्रस्तुत करेंगे।

About The Author

You missed