Death in a Road Accident: Sad news…! The daughter of Nayi Duniya editor Satish Chandra Srivastava died tragically in a road accident.Death in a Road Accident

जगदलपुर, 22 नवंबर। Death in a Road Accident : नई दुनिया के संपादक सतीश चंद्र श्रीवास्तव की बेटी आली का शनिवार दोपहर में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। आली जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा थी।

दरअसल, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में पढऩे वाले दाे एमबीबीएस विद्यार्थियों को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। इस हादसे में बाईक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं छात्रा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार एमबीबीएस वर्ष 2021 के छात्र अंकित दानी सेक्टर 7 भिलाई नगर जिला दुर्ग औरआली श्रीवास्तव रायपुर दाेनाे एक बाईक में सवार हाेकर आज शनिवार की दोपहर को जगदलपुर से डिमरापाल की ओर आ रहे थे, इसी दाैरान हाइवे इन ढाबा के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे में छात्र अंकित (Death in a Road Accident) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आली दूर जा गिरी, वहीं ट्रक चालक ने बाइक को अपने साथ घसीटते हुए 100 मीटर आगे ले जाकर रोक दिया। आस-पास के लोगों ने दोनों को मेकाॅज पहुंचाया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मेकाॅज अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू भी मौके पर पहुंचे, यहां काफी देर तक चले उपचार के बाद छात्रा ने भी दम ताेड़ दिया

About The Author

You missed