ACB conducts major raids in Chhattisgarh...! 22 locations raided in connection with liquor and DMF scams.ACB Big Raids

रायपुर, 23 नवंबर। ACB Big Raids : छत्तीसगढ़ में शराब और डीएमएफ (डिस्ट्रीब्यूटेड मिनरल फंड) घोटाले से संबंधित जांच के तहत ईओडब्ल्यू-एसीबी (आर्थिक अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो) ने रविवार को प्रदेश के चार जिलों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की।

जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर जिलों में की जा रही है। इस कार्रवाई में पूर्व आईएएस अधिकारी निरंजन दास और डीएमएफ से जुड़े कारोबारी हरपाल अरोरा के ठिकानों पर भी छापे मारे जा रहे हैं।

यह कार्रवाई शराब और डीएमएफ फंड घोटाले से जुड़ी है, जिसमें कथित रूप से अनियमितताएं और घोटाले का आरोप लगाया गया है। अब तक की जानकारी के अनुसार, अधिकारियों द्वारा इन स्थानों पर दस्तावेजों और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों की तलाश की जा रही है, जो इस घोटाले से संबंधित हो सकते हैं।

रेड रायपुर, जगदलपुर, कोंडागांव, अंबिकापुर, बिलासपुर सहित अन्य जिलों में की जा रही है, जहां अधिकारियों और कारोबारियों के घरों और दफ्तरों पर दबिश दी गई है। ये कार्रवाई आबकारी विभाग और DMF से जुड़ी कथित भ्रष्टाचार की जांच के तहत हो रही है। जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं, और ईओडब्ल्यू-एसीबी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

About The Author

You missed