BLOs Honored: These four female BLOs demonstrated their mettle under adverse conditions...! The Collector honored them for completing 100% of their work ahead of schedule...see hereBLO Honored

रायपुर, 24 नवंबर। BLO Honored : विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले बीएलओ सम्मानित किये गए। दरअसल, आरंग विधानसभा क्षेत्र के चार बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में अपने कर्तव्यों का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समयपूर्व शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया। इस सराहनीय प्रयास के लिए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने उन्हें सम्मानित किया।

सम्मानित बीएलओ हैं-

  • टिकेश्वरी साहू, मतदान केंद्र 58, परसकोल
  • सोहद्रा साहू, मतदान केंद्र 132, रानीसागर
  • जानी चंद्राकर, मतदान केंद्र 133, देवरी
  • धनेश्वरी बंजारे, मतदान केंद्र 112, कुरूद

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन ठाकुर और आरंग एसडीएम अभिलाशा पैकरा भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने कहा कि बीएलओ के समर्पित और समयबद्ध प्रयास से मतदाता सूची की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित होती है, और ऐसे उत्कृष्ट उदाहरण अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

About The Author