Car Falls Canal: Tragic accident! A car returning from a wedding falls into a canal... The gate is locked... People scramble to escape... Five die tragically... Watch the video here.Car Falls Canal

लखीमपुर खीरी, 26 नवंबर। Car Falls Canal : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मंगलवार देर रात हुए एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। तेज रफ्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी, जिसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है।

शादी से लौट रहे थे सभी लोग

जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल सभी एक शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही कार पढ़ुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवा–गिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गांव के पास पहुंची, कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और ब्रिज से सीधा नहर में जा गिरी।

गेट लॉक होने से नहीं बच सके कार सवार

टक्कर के बाद कार सीधे पानी में समा गई। भीषण हादसे के दौरान, कार सवार लोग नहर में छटपटाते रहे लेकिन गेट लॉक होने की वजह से कोई बाहर नहीं निकल सका। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह डूब गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

रात में टॉर्च की रोशनी में रेस्क्यू ऑपरेशन

पुलिस और ग्रामीणों ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। अंधेरे और कोहरे की वजह से बचाव कार्य बेहद मुश्किल था।कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिल़ी। अंदर सवार पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

अंधेरा और कोहरे के साथ ही तेज रफ्तार मौत कारण

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के समय सड़क पर अंधेरा और कोहरा था, साथ ही गाड़ी की स्पीड भी बहुत ज़्यादा थी, जिसके कारण ड्राइवर का गाड़ी पर से कंट्रोल खत्म हो गया। हादसे में मारे गए लोगों में जितेंद्र, घनश्याम, लालजी, अजीमुल्लाह और सुरेंद्र शामिल हैं। जबकि ड्राइवर बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी मृतक बहराइच जिले के निवासी थे और आपस में पड़ोसी बताए जा रहे हैं।

परिजनों में कोहराम

जैसे ही हादसे की जानकारी परिजनों (Car Falls Canal) तक पहुंची, घरों में मातम छा गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

About The Author

You missed