CGPSC 2025: BREAKING...! Official notification released for State Service Recruitment Exam... 238 vacancies... Exam pattern... Syllabus... Application process including eligibility... See everything hereCGPSC 2025

रायपुर, 26 नवंबर। CGPSC 2025 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 2025 की राज्य सेवा भर्ती परीक्षा के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 238 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

मुख्य पदों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) के लिए 29 पद, राज्य पुलिस सेवा में 28 पद और डिप्टी कलेक्टर के लिए 14 पद शामिल हैं।

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

CGPSC ने स्पष्ट किया है कि इस वर्ष परीक्षा पुराने पैटर्न के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की संरचना पिछली बार की तरह रहेगी और सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

चार साल बाद CMO के पदों के लिए भर्ती

मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) पदों के लिए पिछली भर्ती 2020 में हुई थी, जब केवल 6 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। 2019 में नियमों में बदलाव के बाद यह पद अब राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से भरा जाता है। इस बार चार साल बाद फिर से CMO पदों पर भर्ती हो रही है।

आवेदन करने की योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य। आयु 21 से 30 साल, आरक्षित वर्ग को आयु में छूट।

आवेदन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन: 1 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक
  • आवेदन शुल्क: ₹500
  • आवेदन में गलती सुधारने की सुविधा: 3 जनवरी से 7 जनवरी 2026

इस बार केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। डाक या पेपर आधारित आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

परीक्षा तिथियां

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): 22 फरवरी 2026
  • दो पाली: सुबह 10 बजे से 12 बजे, दोपहर 3 बजे से 5 बजे
  • मुख्य परीक्षा (Mains): 16, 17, 18 और 19 मई 2026

CGPSC ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे समय पर आवेदन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।

About The Author

You missed