ISACON 2025: ISACON 2025 successfully concludes in Raipur! Experts from India and abroad share knowledge and technologyISACON 2025

रायपुर, 27 नवंबर। ISACON 2025 : पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JNMC), रायपुर में इंडियन सोसायटी ऑफ एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (ISA) के 72वें राष्ट्रीय सम्मेलन ISACON 2025 का भव्य और सफल आयोजन किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य एनेस्थिसियोलॉजी, क्रॉनिक पेन मैनेजमेंट और क्रिटिकल केयर के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों तथा शोध का आदान-प्रदान करना रहा।

सम्मेलन का आयोजन एनेस्थिसियोलॉजी एवं पेन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. प्रतिभा जैन शाह और वर्कशॉप चेयरपर्सन डॉ. प्रो. जया लालवानी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया से क्लिनिकल ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट विशेषज्ञ डॉ. माइकल पार और होंडुरास से क्रॉनिक पेन विशेषज्ञ डॉ. कैरोलिना हेयलॉक लूर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

उद्घाटन समारोह

सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन डीन डॉ. विवेक चौधरी ने किया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण चिकित्सा आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम चिकित्सकों के कौशल और ज्ञान को कई गुना बढ़ाते हैं।

हाई-इम्पैक्ट वर्कशॉप्स

इस वर्ष ISACON 2025 में चार प्रमुख वर्कशॉप्स का आयोजन हुआ, जिनमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लेकर व्यावहारिक और उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया।

1. क्रॉनिक पेन वर्कशॉप

कोर्स डायरेक्टर: डॉ. नवीन मल्होत्रा, डॉ. कृष्णा पोद्दार
मुख्य विषय:

  • इंटरवेंशनल पेन तकनीकें
  • अल्ट्रासाउंड-गाइडेड प्रक्रियाएँ
  • कैंसर एवं न्यूरोपैथिक पेन मैनेजमेंट
  • हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग
    लोकल कोऑर्डिनेटर्स: डॉ. सोनाली साहू, डॉ. शाहिदा खातून, डॉ. बबलेश महावर

2. कॉम्प्रिहेंसिव क्लिनिकल लाइफ सपोर्ट (CCLS) वर्कशॉप

कोर्स डायरेक्टर: डॉ. चक्रराव S. S. C.
मुख्य प्रशिक्षण:

  • एयरवे मैनेजमेंट
  • बेसिक एवं एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट
  • कार्डियक एवं रेस्पिरेटरी इमरजेंसी मैनेजमेंट
  • टीम-बेस्ड रिससिटेशन ड्रिल
    लोकल कोऑर्डिनेटर्स: डॉ. प्रतीक्षा अग्रवाल, डॉ. अमृता जैन

3. क्लिनिकल ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट (CTLS) वर्कशॉप

कोर्स डायरेक्टर: डॉ. चक्रराव S. S. C., डॉ. रसेश सिन्हा
मुख्य प्रशिक्षण:

  • ट्रॉमा असेसमेंट
  • प्राथमिक स्थिरीकरण
  • ब्लीडिंग कंट्रोल
  • स्पाइनल स्टेबिलाइजेशन
  • ER–OT आधारित व्यवहारिक ट्रेनिंग
    लोकल कोऑर्डिनेटर्स: डॉ. रश्मि नाइक, डॉ. ए. शशांक

4. प्राइवेट प्रैक्टिशनर फोरम (PPF)

कोर्स डायरेक्टर: डॉ. सुखमिंदरजीत सिंह बाजवा
मुख्य फोकस:

  • निजी प्रैक्टिस से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
    लोकल कोऑर्डिनेटर्स: डॉ. मंजू टंडन, डॉ. निशांत त्रिवेदी

ISACON 2025 ने देश-विदेश के एनेस्थिसियोलॉजिस्टों को एक साझा मंच प्रदान किया, जहाँ ज्ञान, कौशल और नई तकनीकों पर विस्तृत चर्चा हुई। विशेषज्ञों का मानना है कि इस सम्मेलन से भविष्य में मरीज़ों की देखभाल की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

About The Author

You missed