रायपुर, 27 नवंबर। IAS Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना का आदेश जारी किया है। सरकार द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
जारी सूची के अनुसार, वरिष्ठ IAS अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। उनके नए दायित्वों को आगामी निकाय चुनावों और चुनावी तैयारियों की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।

