रायपुर, 28 नवंबर। Service Extension : छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा को राज्य सरकार ने एक साल की सेवावृद्धि प्रदान की है। वे 30 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन सेवावृद्धि के बाद अब वे नवंबर 2026 तक विधानसभा सचिव के पद पर कार्यरत रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, विधानसभा सचिव पद पर उनकी कार्यकुशलता, अनुभव और प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए सेवावृद्धि का निर्णय लिया गया है। इससे पहले भी कई विधानसभा सचिवों को सेवानिवृत्ति के बाद सेवावृद्धि दी जा चुकी है, जिसकी परंपरा अब भी जारी है।
सेवावृद्धि के साथ दिनेश शर्मा आगामी एक वर्ष तक विधानसभा की प्रशासनिक और विधायी कार्यवाहियों का संचालन करते रहेंगे।

