BCCI : मशहूर हीरा कारोबारी का बड़ा ऐलान…! विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर मिलेगा यह अनोखा उपहार
सूरत, 02 नवंबर। BCCI : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर पूरे देश का गर्व बढ़ा रही है। टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है, जहां उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद और मशहूर हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया ने खिलाड़ियों के लिए एक अनोखी घोषणा की है।
ढोलकिया ने कहा है कि अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप जीतती है, तो वे सभी खिलाड़ियों को नेचुरल डायमंड ज्वेलरी भेंट करेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी वादा किया है कि खिलाड़ियों के घरों में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाएंगे ताकि वे स्वच्छ ऊर्जा से जुड़ सकें।
गोविंद ढोलकिया ने अपनी यह इच्छा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को एक पत्र लिखकर व्यक्त की है। पत्र में उन्होंने लिखा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यह साबित कर दिया है कि महिला शक्ति किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। उन्होंने देश का नाम रोशन किया है और हम सबके लिए प्रेरणा बनी हैं।
ढोलकिया लंबे समय से समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल के जरिए वे न केवल खिलाड़ियों को सम्मानित करना चाहते हैं बल्कि उन्हें हरित ऊर्जा के महत्व से भी जोड़ना चाहते हैं।
देशभर में अब यही उम्मीद की जा रही है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार वनडे विश्व कप अपने नाम करे।




