Brutal Murder of a Child: A heartbreaking incident! A maniac brutally attacked and severed the neck of a 5-year-old child from his torso… leaving the body in multiple pieces.Brutal Murder of a Child

धार, 27 सितंबर। Brutal Murder in Child : धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आली की धूलबयड़ी फलिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक अज्ञात युवक ने घर में घुसकर 5 वर्षीय मासूम बालक की बेरहमी से हत्या कर दी। धारदार हथियार से किए गए इस हमले में मासूम विकास का शव तीन टुकड़ों में बंट गया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है।

कैसे घटी घटना?

घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई जब ग्रामवासी कालूसिंह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। तभी एक अज्ञात युवक अपाचे बाइक से उनके घर पहुंचा और सीधे अंदर घुसकर पलंग पर बैठ गया। जब कालूसिंह और उनकी पत्नी ने युवक से उसकी पहचान और आने का कारण पूछा, तो वह अचानक हिंसक हो गया और घर में रखे धारदार हथियार को उठाकर लहराने लगा।

इस दौरान घर में कालूसिंह, उनकी पत्नी और उनका 5 वर्षीय बेटा विकास मौजूद थे, जबकि दोनों बेटियां बाहर खेल रही थीं। युवक को हिंसक होते देख कालूसिंह जान बचाकर बाहर भाग निकले, लेकिन इससे पहले कि मां कुछ समझ पाती, आरोपी ने मासूम विकास पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में बच्चे की गर्दन धड़ से अलग हो गई और शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। यह नजारा देखकर मासूम की मां बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ी।

आरोपी मौके से फरार, बाइक बरामद

घटना के बाद आरोपी अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। कुक्षी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की बाइक को जब्त कर लिया गया है।

हालांकि धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जोबट के बागदी गांव का रहने वाला है और मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता है। वह बीते तीन-चार दिनों से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

गांव में फैला आक्रोश

इस वीभत्स वारदात के बाद पूरे ग्राम आली समेत आसपास के क्षेत्रों में गहरा आक्रोश और मातम का माहौल है। मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए कुक्षी अस्पताल ले जाया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।

About The Author

You missed