शिक्षा
CG School Holidays : छात्रों और शिक्षकों के लिए है यह खबर…! दशहरा-दीपावली-शीतकालीन-ग्रीष्मकालीन की 64 दिन की छुट्टियां घोषित…कब-कब यहां देखें आदेश

रायपुर, 23 सितंबर। CG School Holidays : छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए राहतभरी खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए कुल 64 दिनों के अवकाश का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश विभाग के अवर सचिव आर. पी. वर्मा द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है।
अवकाश विवरण
- दशहरा अवकाश
दिनांक: 29 सितंबर 2025 से 04 अक्टूबर 2025
अवधि: 06 दिन - दीपावली अवकाश
दिनांक: 20 अक्टूबर 2025 से 25 अक्टूबर 2025
अवधि: 06 दिन - शीतकालीन अवकाश
दिनांक: 22 दिसंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025
अवधि: 06 दिन - ग्रीष्मकालीन अवकाश
दिनांक: 01 मई 2026 से 15 जून 2026
अवधि: 46 दिन
कुल अवकाश 64 दिन
शिक्षा विभाग के इस निर्णय से विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन (CG School Holidays) को वर्ष भर की योजनाएं बनाने में सुविधा होगी। साथ ही यह आदेश सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों में समान रूप से लागू रहेगा।
