Child Murder: A heartbreaking incident involving a business rivalry...! A 7-year-old boy was strangled to death, his body stuffed in a sack and hung at the gate.Child Murder

उत्तर प्रदेश, 27 सितंबर। Child Murder : आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। पठान टोला निवासी हार्डवेयर कारोबारी मुकर्रम अली के सात वर्षीय बेटे शाजेब अली की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव उनके घर के बगल स्थित एक गेट पर तार से लटके बोरे में मिला। मामले में पुलिस ने कारोबारी रंजिश को वजह बताते हुए दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण

बुधवार शाम को शाजेब घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने शाम सात बजे इसकी सूचना सिधारी थाने को दी। पुलिस ने तत्परता से तलाश शुरू की, लेकिन गुरुवार सुबह सात बजे एक अनजान कॉल से परिजनों से फिरौती की मांग की गई। पुलिस कॉल को ट्रेस कर ही रही थी कि सुबह करीब 11 बजे बच्चे का शव घर के ठीक बगल में गेट पर तार से लटकते हुए बोरे में मिला।

शव की हालत देखकर इलाके में मातम पसर गया और आक्रोश भड़क उठा। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

कारोबारी रंजिश में हत्या की पुष्टि

परिजनों ने हत्या का आरोप पड़ोसी शैलेंद्र निगम और उसके भाई राजा पर लगाया, जिनकी भी आसपास हार्डवेयर की दुकानें हैं। परिजनों ने दावा किया कि दोनों के बीच लंबे समय से कारोबारी तनाव चल रहा था।

इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी चिराग जैन, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पांच थानों की पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया ताकि हालात नियंत्रण में रहें।

मुठभेड़ में गिरफ्तारी

घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शाम करीब 7:30 बजे इटौरा में डेंटल कॉलेज के पास मुठभेड़ के दौरान शैलेंद्र निगम उर्फ मंटू और उसके भाई राजा को दबोच लिया। इस मुठभेड़ में शैलेंद्र के पैर में दो गोली और राजा (संदीप) के पैर में एक गोली लगी।

एडिशनल एसपी चिराग जैन ने पुष्टि की कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल ली है। उन्होंने कारोबारी रंजिश को हत्या की वजह बताया है।

इलाके में तनाव, दुकानें बंद

घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने विरोध स्वरूप दुकानें बंद रखीं। परिजन आरोपी की दुकान के सामने धरने पर भी बैठ गए। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस अधिकारियों ने (Child Murder) परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

About The Author

You missed