Cruel Mother: A shocking incident has emerged from Mahendragarh...! A newborn baby was found in a bag on the roadside... The sound of crying attracted attention... Watch the video hereCruel Mother

मनेन्द्रगढ़, 21 नवंबर। Cruel Mother : मानवता को झकझोर देने वाली घटना में मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर जिले के ग्राम पंचायत चनवारीडांड में शुक्रवार सुबह एक नवजात शिशु झोले में लावारिस हालत में मिला। वन विभाग डिपो के पास सड़क किनारे रोने की आवाज़ सुनकर सुबह टहलने निकले लोगों ने जब झोले को खोला, तो भीतर नवजात बच्चा मिला।

विशेष निगरानी में है मासूम

स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देर किए शिशु को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को स्थिर और सुरक्षित बताया है। मेडिकल टीम ने बच्चे को प्राथमिक उपचार देने के बाद विशेष निगरानी में रखा है।

अस्पताल स्टाफ ने नन्हीं जान को बचाने में तत्परता दिखाते हुए तुरंत इलाज शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार, शिशु पूरी तरह खतरे से बाहर है और उसकी देखरेख लगातार जारी है।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज, स्थानीय लोगों के बयान और अन्य संभावित सुरागों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शिशु को किसने और क्यों सड़क किनारे छोड़ा।

ग्रामीणों के समय पर सतर्क होने और मानवीय संवेदनशीलता (Cruel Mother) के कारण शिशु की जान बच पाई। फिलहाल बच्चा चिकित्सा टीम की निगरानी में सुरक्षित है, जबकि पुलिस परित्याग करने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है।

About The Author

You missed