छत्तीसगढ

Death by Electrocution : कोंडागांव में कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा…! आंधी से उड़ा टेंट…करंट लगने से मौके पर 3 की दर्दनाक मौत

कोंडागांव, 21 सितंबर। Death by Electrocution : जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में शनिवार शाम कबड्डी मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेल के बीच अचानक आए तेज आंधी-तूफान से मैदान में लगा टेंट उखड़कर हवा में उड़ गया और पास ही गुजर रही 11 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकरा गया। इसके संपर्क में आने से टेंट में भयंकर करंट दौड़ गया, जिससे कई ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए।

हादसे की पूरी जानकारी

जानकारी के मुताबिक यह यह घटना कोंडागांव जिले के बडेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में हुई है। बताया जा रहा है कि यहां श्निवार की शाम कबड्डी मैच चल रहा था। जिसे देखने के लिए स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे। इसी दौरान मौसम बदला और अचानक तेज आंधी-तूफान आ गया। तेज आंधी से मैदान में लगा टेंट उड़कर 11 केवी की बिजली लाइन से टकरा गया। जिसमें करंट प्रवाहित होने से उसकी चपेट में आकर ग्रामीण बुरी तरह से झुलस गये।

3 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत

हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान, सतीश कुमार नेताम, 24 वर्ष, ग्राम गरांजीडीही, श्याम नेताम, 25 वर्ष, ग्राम पांडे पारा और सुनील शोरी, 25 वर्ष, ग्राम बांसकोट है। इस हादसे में तीन अन्य ग्रामीण झुलस कर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसमें शिवम दास, 16 वर्ष, ग्राम बांसकोट, सुविलाल मरकाम, 25 वर्ष, ग्राम रावसवाही और एक अन्य घायल ग्रामीण, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों को पहले विश्रामपुरी अस्पताल लाया गया, जहां से दो गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    अफरा-तफरी का माहौल

    हादसे के बाद मैदान में भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तीनों मृतकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से गांव में शोक और गम का माहौल है।

    जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने छत्तीसगढ़ सरकार से मृतकों के परिवार को मुआवजा देने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

    सवालों के घेरे में आयोजन की व्यवस्था

    इस घटना ने स्थानीय आयोजनों (Death by electrocution) में सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोल दी है। खुले मैदान में बिजली तारों के पास टेंट लगाना और खराब मौसम को लेकर कोई तैयारी न होना आयोजकों की लापरवाही को दर्शाता है। सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन जल्द ही इस हादसे की जांच के आदेश दे सकता है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा सकती है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Check Also
    Close
    Back to top button