DGP-IG Conference Update: Raipur Big Breaking...! NSA Chief Ajit Doval arrives in Raipur...will participate in the three-day DGP-IG conference...Watch the video hereDGP-IG Conference Update

रायपुर, 28 नवंबर। DGP–IG Conference Update : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। वे नवा रायपुर स्थित IIM रायपुर में आयोजित 3-दिवसीय DGP–IG कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए आए हैं।

एयरपोर्ट से NSA चीफ नवीन विश्रामगृह के लिए रवाना हुए, जहां से दोपहर 2 बजे IIM रायपुर पहुंचकर सम्मेलन की कार्यवाही में शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के DGP, IG, ADG और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा और अपराध नियंत्रण से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा करेंगे।

About The Author

You missed