Father-Son Murder : सूरजपुर में दिल दहला देने वाली घटना…! आपसी विवाद में पिता-बेटे को दी दर्दनाक मौत…आरोपी ने कार से कुचलकर कर दी हत्या…दूसरा बेटा गंभीर…यहां देखें Live Video

सूरजपुर, 23 सितंबर। Father-Son Murder : सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तीवरागुड़ी गांव में एक पुरानी रंजिश ने दिल दहला देने वाली घटना को जन्म दिया है। विवादित दोनों पक्षों के बीच हुए आपसी झगड़े ने अब हिंसा का रूप ले लिया। पीड़ित पक्ष के लोग पहले थाने में सुरक्षा की गुहार लगाकर आए थे, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा देने से इनकार कर दिया।
घटना के दिन जब पीड़ित परिवार के लोग घर लौट रहे थे, तभी आरोपी पक्ष के युवकों ने अपनी कार से उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता और उनके बड़े बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, तिवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि ने अपने खेतों में मूंगफली बोई थी जो तैयार हो गया है। खेतों की रखवाली के लिए उसका छोटा बेटा करण रवि सोमवार शाम खेत पर गया था। वहां वह खेत से मूंगफली निकालकर खा रहा था। इसी दौरान उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी भी पास के खेत में लगी मूंगफली की फसल देखने अपने दोनों बेटे के साथ खेत पहुंचा था। यहां मूंगफली खा रहे करण रवि को देखने के बाद उन्होने मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी।
दोनों पक्षों में मारपीट के बाद मामला थाने पहुंचा। पीड़ित पक्ष के लोग थाने में सुरक्षा मांगने गए थे, जब पीड़ित पक्ष के लोग घर लौट रहे थे तब आरोपी ने कार से कुचलकर उनकी हत्या कर दी। हादसे में पिता और उनके बड़े बेटे की मौत हो गई और पीड़ित का छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
दोनों पक्षों ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस सुरक्षा देने में विफल रही, जिससे यह जानलेवा हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।
यह घटना पुलिस सुरक्षा (Father-Son Murder) की कमी और पुरानी रंजिश के बीच बढ़ती हिंसा की एक चौंकाने वाली मिसाल है। प्रशासन पर दबाव है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की न्यायिक प्रक्रिया सुनिश्चित करे।