High Voltage Drama : प्रेमी जोड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा…! लड़की को घर से भगाया फिर पुलिस की जीप पर चढ़कर करने लगा रोमांस…शर्म से झुकी लोगों की नजरें…यहां देखें Video

कोटा/राजस्थान, 23 सितंबर। High Voltage Drama : कोटा शहर में एक प्रेमी जोड़े द्वारा किया गया हाईवोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक-युवती को पुलिस की जीप की छत पर चढ़कर हंगामा करते और पुलिसकर्मियों को गालियां देते हुए देखा जा सकता है। यह नजारा देखकर राहगीरों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए।
यह घटना रामपुरा थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी रोड पर शुक्रवार देर रात की है, जबकि शनिवार रात इसी जोड़े ने सरोवर टॉकीज पार्किंग के पास दोबारा हंगामा किया। पुलिस के अनुसार, जैसे ही टीम वहां पहुंची, दोनों भागने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा, लेकिन पुलिस जीप में बैठने की बजाय दोनों युवक-युवती जीप की छत पर चढ़ गए और चिल्लाने लगे।
नाबालिग लड़की को लेकर फरार था लड़का
जांच में खुलासा हुआ कि 22 वर्षीय युवक नशे की हालत में था और उसके साथ मौजूद 17 साल की नाबालिग लड़की को वह घर से भगाकर लाया था। लड़की के परिवार ने पहले ही नान्ता थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
ड्रामा के दौरान लड़की बार-बार चिल्ला रही थी, छोड़ दो इसे, यह गलत नहीं है, जबकि युवक लगातार गाली-गलौज करता रहा। पुलिस की चेतावनी के बावजूद दोनों नीचे नहीं उतरे और अंत में जीप की छत पर ही गिर पड़े।
लड़के के खिलाफ केस दर्ज
रामपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ पुलिस वाहन पर चढ़कर हंगामा करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और अभद्र व्यवहार के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, नाबालिग लड़की को बाल संरक्षण प्रक्रिया के तहत उसके परिवार को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शहर में काफी चर्चा का माहौल है।