Inspirational Model : बीजापुर के नंबी गांव ने लिखी विकास की नई कहानी…नक्सल प्रभावित गांव अब जल आपूर्ति में बना मिसाल

बीजापुर, 16 सितंबर। Inspirational Model : छत्तीसगढ़ के सुदूर और बीहड़ जंगलों के बीच बसे नम्बी गांव ने अब विकास की नई परिभाषा लिख दी है। कभी बुनियादी सुविधाओं से वंचित यह गांव अब जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल से जल की सुविधा प्राप्त कर 100% जल आपूर्ति वाले गांवों की सूची में शामिल हो गया है।
28.18 लाख रुपये की लागत से बदली गांव की तस्वीर
छत्तीसगढ़ शासन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से जल जीवन मिशन योजना के तहत नम्बी गांव में तीन सौर ऊर्जा चालित नलकूप स्थापित किए गए। साथ ही 5,185 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाकर गांव के 76 परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान किया गया है।
हर घर जल उत्सव का आयोजन
15 जुलाई को गांव में ग्राम सभा के तत्वाधान में ‘हर घर जल उत्सव’ मनाया गया। कार्यक्रम में गांव की सरपंच सुशीला काका, सचिव पांडा कावरे, और समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गांव को “हर घर जल प्रमाणित” भी किया गया, जो यह सुनिश्चित करता है कि गांव के प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल नल के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।
स्थायित्व के लिए पंचायत को सौंपी गई जिम्मेदारी
अब इस जलापूर्ति योजना के संचालन और संधारण की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंप दी गई है। इससे स्थानीय स्तर पर जनभागीदारी और निगरानी सुनिश्चित हो सकेगी, साथ ही जल आपूर्ति व्यवस्था भी अधिक स्थायी और सुदृढ़ बन सकेगी।
नेल्ला नार योजना और शासन की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम
यह उपलब्धि न केवल जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि राज्य सरकार की “नेल्ला नार” योजना और दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण अब विकास की किरणें सबसे दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंच रही हैं।
नम्बी गांव बना प्रेरणा स्रोत
इस सफलता ने नम्बी गांव को एक प्रेरणास्पद मॉडल (Inspirational Model) बना दिया है, जिससे यह सिद्ध होता है कि उचित योजना, दृढ़ संकल्प और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से सबसे कठिन चुनौतियों को भी पार किया जा सकता है।