रायपुर, 30 सितंबर। Killer Girlfriend : राजधानी रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 16 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका को बिलासपुर से गिरफ्तार कर रायपुर लाया है। शुरुआती पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
शादी से इनकार बना हत्या की वजह
गंज थाना पुलिस के अनुसार, मृतक की प्रेमिका उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन युवक के इनकार करने पर नाबालिग ने धारदार हथियार से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। यह वारदात रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे में हुई।
सोशल मीडिया से हुई थी जान-पहचान
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक मो. सद्दाम और आरोपी नाबालिग की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध था।
बिहार का रहने वाला था मृतक
मृतक मो. सद्दाम मूलतः बिहार का निवासी था और रायपुर के अभनपुर इलाके में स्थित एक कंपनी में काम करता था। यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
पुलिस ने आरोपी नाबालिग को किशोर न्याय अधिनियम (Killer Girlfriend) के तहत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

