Naan Scam Twist : रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला विशेष अदालत में किया सरेंडर…कल कोर्ट ने नहीं लिया था सरेंडर…यहां देखें Video

रायपुर, 19 सितंबर। Naan Scam Twist : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले (नगरीय प्रशासन निगम घोटाला) मामले में आज एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला, जब सेवानिवृत्त IAS अधिकारी आलोक शुक्ला ने रायपुर स्थित विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया। यह वही मामला है, जिसमें करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार, फर्जी दस्तावेज़ों और अधिकारियों की मिलीभगत के आरोप हैं।
कल कोर्ट ने नहीं लिया था सरेंडर
गुरुवार को आलोक शुक्ला सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन कोर्ट ने उनका सरेंडर स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।वजह यह बताई गई थी कि सुप्रीम कोर्ट से संबंधित आदेश की प्रति कोर्ट को अब तक प्राप्त नहीं हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले शुक्ला को आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिए थे।
आज दस्तावेजों के साथ कोर्ट पहुंचे शुक्ला
आज (शुक्रवार) आलोक शुक्ला सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी और आवश्यक दस्तावेजों के साथ विशेष अदालत पहुंचे। कोर्ट ने सरेंडर प्रक्रिया को स्वीकार करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब शुक्ला को नान घोटाले से जुड़ी आगे की जांच व ट्रायल प्रक्रिया का सामना करना होगा।
क्या है नान घोटाला?
यह मामला छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में हुए कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है। आरोप है कि 2014-15 के दौरान, चावल खरीदी, भंडारण और वितरण में भारी वित्तीय अनियमितताएं हुईं। इस घोटाले में कई राज्य के अफसरों और नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं।
अब आगे क्या?
कोर्ट में सरेंडर के बाद आलोक शुक्ला की जमानत याचिका पर भी सुनवाई संभव है। ईओडब्ल्यू और एसीबी द्वारा मामले में पहले ही कई चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं। राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है, क्योंकि यह मामला छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती सरकार से भी जुड़ चुका है।